Haryana Steelers defeated Puneri Paltan by 34-24, after taking a salient lead of 12 points in the first half itself. The Anup Kumar-coached Puneri Paltan tried a comeback, but Steelers’ Naveen Kumar’s 11 raid points proved to be too much for them.
प्रो कबड्डी लीग-7 के छठे मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने पुनेरी पल्टन को हराकर शानदार आगाज किया है। हरियाणा स्टीलर्स के जहां 34 प्वाइंट्स थे तो वहीं पुनेरी पल्टन के 24 प्वाइंट रहे। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से स्टार रहे नवीन कुमार ने 14 प्वाइंट्स हासिल किए। वहीं पुनेरी की तरफ से पवन कादियान ने सबसे ज्यादा 10 प्वाइंट्स हासिल किए।
#ProKabaddi2019 #MatchHighlights #HaryanaSteelers #PuneriPaltan